दरभंगा, फरवरी 25 -- दरभंगा। लनामिवि को दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए लगातार छठी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। कुलपति को संबोधित इस आशय का पत्र राजभवन, पटना से सोमवार को विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने लगातार छठी बार मिथिला विश्वविद्यालय को यह दायित्व प्रदान करने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि वर्ष 2020 से लगातार राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा यह विश्वविद्यालय सफलता पूर्वक आयोजित कर रहा है। इस बार भी राजभवन के दिशा-निर्देश और नियम के अनुरूप नामांकन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जायेगी। वर्ष 2024 में लगभग शत प्रतिशत नामांकन हुआ है। विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि यह मानक कायम रहे। बीएड प्रवेश परीक्षा 2025...