रामपुर, जून 1 -- शहर में बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारी की गई है। परीक्षा के लिए एक सीओ और चार इंस्पेक्टर समेत सौ से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं,एसओजी और खुफिया विभाग भी अलर्ट है। इस परीक्षा के लिए रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भी हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा को लेकर शहर को दो सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही हर सेंटर पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। साथ ही बायोमेट्रिक हाजिरी भी लगाई जाएगी। इस परीक्षा में 1553 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जागृति मदान ढींगरा को नोडल अधिका...