बुलंदशहर, मई 31 -- जिले में एक जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बुंदेलखंड विवि ने परीक्षा के लिए जो नियम बनाए हैं उन्हीं के आधार पर जिले में परीक्षा संपन्न कराई जाए। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा 2025-27 को पांच केंद्रों पर शासन की गाइड लाइन के अनुसार संपन्न कराया जाए। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आने पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डीआईओएस विनय कुमार ने डीएम को ...