लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। परीक्षा एक जून को होगी और इसके लिए शहर में सात केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। परीक्षा में कुल 3235 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम रैंक के केंद्र प्रतिनिधियों की तैनाती की गई है। बताते चलें, बीएड इंट्रेंस परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और रेटिना स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर निगरानी के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और सभी व्यवस...