मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में बीएड की प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के सात केंद्रों पर संपन्न हुई। आसान पेपरों से अभ्यर्थियों के चेहरे खिले दिखे। इस परीक्षा के लिए 3584 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 548 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। सीसीटीवी की निगरानी में हुई इस परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई थी। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा का पेपर इस बार आसान दिखा। पिछली बार का पेपर कुछ कठिन था। परीक्षा के जनपदीय नोडल प्रभारी प्रो. सुनील चौधरी ने बताया कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम कड़ी व सख्त निगरानी में कराई गई। सात केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 3584 अभ्यर्थियों में से पहली पाली में 548 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली से 549 अभ...