जौनपुर, जून 1 -- जौनपुर,संवाददाता। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 एक जून को जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 13 हजार 97 अभ्यर्थी शामिल होगें। इसकी सारी तैयारी प्रशासनिक और विश्वविद्यालयीय स्तर पर कर ली गयी है। सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात की जा रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने परीक्षा से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 15 सेक्टर और 27 स्टैटिक मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है। हर परीक्षा केन्द्र पर दो दो आब्जर्बरों को भी तैनात कि...