हजारीबाग, मई 11 -- हाजरीबाग प्रतिनिधि। बीएड, एमएड और बीपीएड में नामांकन को लेकर संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 11 मई को शहर के13 परीक्षा केंद्रो पर होगी। इस परीक्षा को लेकर सदर एसडीएम ने सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा अन्नदा कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, ज्ञान ज्योति कॉलेज आफ फार्मेसी, संत स्टेफेन स्कूल, अमृत नगर हाई स्कूल,डीएवी पब्लिक स्कूल, मोंटफोर्ट स्कूल, अन्नदा हाई स्कूल हजारीबाग, संत रॉबर्ट गर्ल्स हाई स्कूल, संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल, संत रॉबर्ट हाई स्कूल, बिहारी गर्ल्स हाई स्कूल, हिंदू प्लस टू हाई स्कूल केंद्रो पर होगी। परीक्षा केंद्र के आस-पास घातक हथियार, लाठी, आग्नेयास्त्र लेकर घूमने पर प्रतिबंध रहेगा। केंद्र के अंदर बूक, नोटबूक, पेपर, मोबाइल या अन्य वस्तु...