कुशीनगर, मई 31 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। केंद्र पर प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिना बायोमेट्रिक जांच के परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा में एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जाएगा। परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। इसके लिए बुंदेलखंड विवि की तरफ से सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का अपना सेटअप लगवाया गया है, जिससे सर्विलांस के जरिए नजर रखी जा सकेगी। प्रशासन की ओर से भी परीक्षा केंद्र पर पर सख्त नजर रहेगी। परीक्षा के लिए एसडीएम, तहसीलदार और न्यायब तहसीलदार स्तर के 12 अधिकारियों को केंद्र प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा केंद्राध्यक्ष के अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्...