आरा, अप्रैल 5 -- -संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 मई को होगी, आरा में भी बनाया जायेगा केंद्र -बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ मई तक आवेदन बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विवि के बीएड कॉलेजों में एडमिशन की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन सहित पूरी परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार भी ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस बाबत नोडल यूनिवर्सिटी ने अधिसूचना जारी कर दी है। दो वर्षीय बीएड कोर्स में सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए अभ्यर्थी इस बार बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आव...