अमरोहा, जून 1 -- रविवार को जिले में होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान शहर में कार समेत भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। सभी परीक्षा केंद्र शहर के अंदर कॉलेजों में बनाए गए हैं। संकरी गलियां होने के कारण जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने शहर की तरफ आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को डायवर्ट कर बाईपास व अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकालने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं कोई भी ई-रिक्शा व ऑटो नंदन स्वीट्स से गांधी मूर्ति की ओर नहीं आएगा। सभी को कैलसा बाईपास से कांठ रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा वहीं बंबूगढ़ से नौगावां सादात रोड स्थित रीगल-77 होटल तक सभी प्रकार के ई-रिक्शा व ऑटो के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इंसेट : इन वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे वाहन -अमरोहा से मुरादाबाद जाने वाले वाहन नंदन स्वीट्स से कैलसा बाईपास, पाक...