बस्ती, जून 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को जनपद के नौ केंद्रों में आयोजित हुई। दो पॉलियों में हुई परीक्षा में कुल 4179 अभ्यर्थी शामिल पंजीकृत रहे। जिनकी दो पॉलियों में परीक्षा हुई। परीक्षा के नोडल केंद्र प्रभारी और एपीएन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पहली पॉली में 3754 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और 425 गैरहाजिर रहे। जबकि दूसरी पॉली में 3753 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और कुल 426 ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और आब्जर्वर की तैनाती रही। परीक्षा सकुशल सम्पन्न करा ली गई। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए जनपद में नौ केंद्र बनाए गए। इनमें नोडल केंद्र एपीएनपीजी कालेज के अलावा शिवहर्ष किसान पीजी कालेज और इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज मडया कटया, श्रीकृष्ण पांडेय...