हापुड़, जून 2 -- जनपद हापुड़ के तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर जूते, मोजे उतरवाकर चेकिंग की गई। तीन केंद्रों पर 980 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 115 परीक्षार्थियों ने पेपर छोड़ दिया। प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई गई। इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विवि झांसी ने आयोजित कराई। यहां हापुड़ जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए तीन केंद्र एसएसवी इंटर कॉलेज, एसएसके इंटर कॉलेज और दीवान इंटर कॉलेज बनाये गए थे। तीनों केंद्रों पर रविवार सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रबंध रहें। परीक्षा से पहले केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग हुई। जूते, मोजे उतरवाकर भी परीक्ष...