बागपत, जून 2 -- जनपद में रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली में 143 और दूसरी पाली में 142 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनों पालियों में कुल 285 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराई गई। परीक्षा से पूर्व केंद्रों के बाहर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत, डीएवी इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी और दिगंबर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। तीनों केंद्रों पर पहली पाली में 1197 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में तीनों केंद्रों पर 143 और दूसरी पाली में तीनों केंद्रों पर 142 परीक्षार्थी अनुपस्थि रह...