हापुड़, मई 23 -- जनपद में बीएड की प्रवेश परीक्षा कराने के लिए बने तीन केंद्रों पर छह ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र पर दो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। परीक्षाएं एक जून को सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जाएंगी। इसमें 1140 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विवि झांसी आयोजित करा रही है। प्रवेश परीक्षा कराने की डेट एक जून तय की गई है। विवि ने जिले में प्रवेश परीक्षा कराने के लिए एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह को जिला कोर्डिनेटर बनाया है। बीएड की प्रवेश परीक्षा कराने के लिए तीन परीक्षा केंद्र एसएसवी इंटर कॉलेज, एसएसके इंटर कॉलेज और दीवान इंटर कॉलेज बनाये गए हैं। तीनों केंद्रों पर 1140 स्टूडेंट्स प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे। तीनों केंद्रों पर ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। एक केंद्...