रुद्रपुर, जुलाई 3 -- नानकमत्ता। कुमाऊं विवि के घोषित परीक्षाफल में श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब का बीएड प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। गुरुवार को बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने बताया कि बीएड प्रथम सेमेस्टर में नवनीत कौर 75.14 प्रतिशत अंकों लेकर प्रथम, पूर्णिमा राणा 72.85 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और विनोद जोशी 70.57 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय प्रबंधक चरणजीत सिंह, प्राचार्य डॉ. सीता मेहता समेत समस्त शिक्षक ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...