सहरसा, अगस्त 8 -- सहरसा। रमेश झा महिला महाविद्यालय में गुरुवार को बी एड सत्र 2025-27 प्रथम वर्ष के नवागन्तुक प्रशिक्षुओं का सत्रारंम्भ का आयोजन किया गया। शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ (प्रो) उषा सिन्हा ने नवागन्तुक प्रशिक्षुओं को आर्शीवचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्वागत गीत बी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा नीतू, अंजू, और अन्नु के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत के लिए रौशनी एवं सलोनी के द्वारा तिलक लगाकर किया गया।सहायक प्राध्यपक देवबंश सिंह के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...