मैनपुरी, मई 28 -- विद्यालय प्रबंधन की सख्ती के कारण बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा के चौथे दिन 88 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लेंग्वेज अक्रॉस द करिकुलम के कठिन पेपर को देखकर परीक्षार्थियों के होश उड़ते नजर आए। प्रात: 10 बजे से परीक्षार्थियों के प्रवेश प्रारंभ हुए। सबसे पहले प्राचार्य डा. एसके निमेष ने विद्यालय गेट पर प्रो. रनवीर सिंह, डा. फतेह सिंह, डा. अवधेश कुमार, राजेश चौहान के साथ परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की। परीक्षा में कुल 991 छात्र छात्राओं में 88 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय में जनपद के 17 महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दें रहे है। महाविद्यालय में बीएड सेकेंडियर के 764 परीक्षार्थी तथा बीएड फस्टियर के 991 परीक्षार्थी परीक्षा दें रहे है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...