रांची, अगस्त 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष (2024-26 सत्र) की परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षार्थी 21-25 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 26-28 अगस्त तक विलंब शुल्क- 400 रुपये के साथ परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे। बिना रांची विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर के किसी भी विद्यार्थी का परीक्षा फार्म और शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क 800 रुपये और प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये (कुल 900 रुपये प्रति परीक्षार्थी प्रति पाठ्यक्रम) है। परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान सिर्फ रांची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- www.ranchiuniversity.ac.in,0 के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर जाकर एग्जामिनेशन पोर्टल ...