मधुबनी, जून 17 -- मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिला के जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी एवं बीएम कॉलेज राहिका दोनों परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रथम खंड सत्र 2024-2026 के चौथे पत्र की परीक्षा मंगलवार को हुई। मंगलवार को कोर्स चार के अंतर्गत लैंग्वेज एक्रॉस द करिकुलम विषय की परीक्षा हुई। 16 जून को दोनों परीक्षा केंद्रों पर कोर्स तीन के अंतर्गत लर्निंग एंड टीचिंग विषय की परीक्षा हुई। बीएम कॉलेज रहिका के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को इस परीक्षा केंद्र पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 460 थी जिसमें 446 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 14 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। वही जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर कुल परीक्षार...