पूर्णिया, मई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के बीएड पार्ट टू के साथ स्नातक पार्ट थर्ड की भी प्रायोगिक विषयों की परीक्षा अलग-अलग परीक्षाकेन्द्रों पर शुरू हो गई है। सोमवार से शुरु हुई दस बीएड महाविद्यालयों में 20 मई तक बीएड पार्ट टू 2025 की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी जबकि स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 25 मई तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर चलेगी। बीएड की प्रायोगिक परीक्षा में दस बीएड महाविद्यालयों के लगभग 1100 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। स्नातक पार्ट थर्ड और बीएड की प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत सैद्धांतिक विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शुरू होगी। मई माह में ही प्रायोगिक परीक्षा खत्म होने के उपरांत मूल्यांकन कार्य पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा शुरु किया जायेगा। ...