गाजीपुर, फरवरी 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज में शुक्रवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा करायी जा रही है। इसमें 18 नकलची पकड़े गये है। जिन्हे कालेज प्रशासन की ओर से रिस्टीकेट कर दिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रवेश के समय पुलिस बल और पीएससी के साथ प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। छात्रों को मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकल के किसी भी साधन का उपयोग करने की मनाही की गई है। नकल करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थी के खिलाफ विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की गई। 18 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये, जिन्हें रिस्टीकेट कर दिया गया है। इस दौरान मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर डा. एसडी सिंह परिहार, प्रोफेसर...