महोबा, अक्टूबर 10 -- महोबा, संवाददाता। वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए एड की परीक्षा में पांच छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया है। उड़ाका दस्ता ने जांच के दौरान छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। कापी को सीज कर विश्वविद्यालय को सूचित किया गया है। इन दिनों महाविद्यालय में बीएड और बीएलएड की परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को उड़ाका दस्ता के द्वारा विद्यालय में परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान में कैमाहा के चंद्रभान सिंह महाविद्यालय के पांच छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। प्रथम पाली में बीएड प्रथम वर्ष के साइकोलॉजिकल प्रोस्पेक्टिव इन एजुकेशन की परीक्षा में चंद्रभान महाविद्यालय के पांच छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। 338 परीक्षार्थियों में 325 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 13 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्राध्यक्ष डॉ प्रदीप कुम...