हाथरस, दिसम्बर 16 -- हाथरस। मंगलवार को विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान सरस्वती महाविद्यालय में आंतरिक सचल दल ने ग्यारह परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ लिया। महाविद्यालय प्रशासन ने पकड़े गए परीक्षार्थियों की जानकारी नोडल केंद्र के अलावा विश्वविद्यालय को दी है। इन दिनों राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय अलीगढ़ से जुड़े महाविद्यालयों की बीएससी व बीएड की परीक्षाएं चल रही है। मंगलवार को दोपहर की पाली में बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों की चाइल्ड हुड एंड ग्रोइग अप प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक थी। सरस्वती महाविद्यालय में करीब आधा दर्जन से अधिक महाविद्यालयों के परीक्षार्थी बीएड की परीक्षा दे रहे है। बताते चले कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित कराई जा रही हैं। परीक्षा शुरू ह...