मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएड परीक्षा के लिए रविवार से एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो गया। छुट्टी का दिन होने बावजूद परीक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों को एडमिट कार्ड दिए गए। बीएड की प्रथम और दूसरे वर्ष की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। प्रथम वर्ष की परीक्षा 19 अप्रैल से और दूसरे वर्ष की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी। दोनों परीक्षाओं में 12 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बीएड प्रथम वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए 11 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। बीआरएबीयू में बीएड के 59 कॉलेज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...