मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 03 मई से चल रहे बीएड प्रथम वर्ष, सत्र 2024-26 एवं बीएड द्वितीय वर्ष, सत्र 2023-25 की परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए 05 परीक्षा केन्द्रों क्रमशः जेआरएस कॉलेज जमालपुर, रहमानी बीएड कॉलेज मुंगेर, एसजीएसएम कालेज शेखपुरा, एसपीएसडब्ल्यू कालेज जमुई तथा केएसएस कालेज लखीसराय केन्द्र पर परीक्षा ली गई। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रथम पाली में बीएड प्रथम वर्ष के पेपर सी-5 अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 501 परीक्षार्थियों में 499 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । वहीं 02 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें । इसी तरह दूसरी पाली में बीएड द्वितीय वर्ष के पेपर सी-7, पैडागोजी...