छपरा, जुलाई 8 -- कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश, विवि की टीम ने किया निरीक्षण छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष (सत्र 2024-26) की सैद्धांतिक परीक्षा मंगलवार को सख्त निगरानी और शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। पहले दिन कोर्स-1 (चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप) की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में ली गई। परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए चार परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अनुशासनहीनता या नकल की किसी भी कोशिश पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। केंद्रों पर सख्ती, मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित दोनों केंद्रों मल्टीपरपज एग्जामिनेशन हॉल, जेपी विवि परिसर और राजेन्द...