छपरा, जुलाई 7 -- जेपी विवि प्रशासन ने परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कराने की अपील छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष (सत्र 2024-26) की परीक्षा मंगलवार 8 जुलाई से शुरू हो रही है। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और दोनों परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा, पारदर्शिता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं - मल्टीपरपज एग्जामिनेशन हॉल, जेपी विवि परिसर, छपरा व राजेन्द्र कॉलेज, छपरा। एक ही पाली में ली जाएगी परीक्षा परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 15 जुलाई तक च...