गाजीपुर, जून 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कॉलेज में सोमवार को बीएड दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी गयी। इसमें सात परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल रेस्टिकेट कर दिया गया। प्राचार्य प्रो. डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीएड दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। परिसर में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाती है। जिसके बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। उन्होने बताया कि इसमें कुल 1509 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 1476 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शिक्षकों की टीम बनायी गयी है। टीम की ओर से कक्ष में निरीक्षण करने के दौरान सात छात्रों के पास अनुचित साधन मिला, ज...