प्रयागराज, मई 5 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 के तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को एक और अवसर प्रदान किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनीता यादव के अनुसार ऐसे परीक्षार्थियों को सात मई तक प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा फॉर्म भरना है। इनकी प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा 11 मई को सुबह दस बजे प्रतापगढ़ के मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कराई जाएगी। राज्य विवि ने ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लिस्ट में 30 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...