गाजीपुर, फरवरी 21 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ को लेकर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ हो देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचाल शुरू किया है। इस कारण बुधवार को आड़िहार जंक्शन सिग्नल न मिलने के चलते कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को तीन से चार घंटों तक खड़ी कर दिया गया। इससे यात्रियों का बुरा हाल हो गया। कई घंटों से खड़ी ट्रेन के चलते दुबई जा रहे एक यात्री ने रेलवे से लगायत रेलमंत्री तक को ट्वीट कर दिया कि उसे वाराणसी से आज फ्लाइट है। अगर ट्रेन नहीं चली तो उसकी शारजाह की फ्लाइट छूट जाएगी। सिग्नल नहीं मिलने से औड़िहार स्टेशन पर में कई ट्रेनें आकर रुकी रही। इस दौरान रक्सौल से आनंद विहार जा रही महाकुंभ स्पेशल सुबह आठ बजे ही प्लेटफॉर्म पर आ गई थी, लेकिन भारी रेल ट्रैफिक के चलते उसे आगे जाने के लिए सिग्नल नहीं मिल सका। जिससे वो ट्रेन क...