भभुआ, सितम्बर 26 -- कैमूर में पद स्थापित बेड शिक्षकों की शिक्षा विभाग की ओर से मांगी गई सूची बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार शिक्षकों को कराएगी यह कोर्स भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में पदस्थापित बीएड डिग्रीधारक शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। विभाग ने सभी बीएड शिक्षकों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें विशेष ब्रिज कोर्स कराया जा सके। इस कोर्स का उद्देश्य विद्यालयी बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ विकास कुमार डीएन के अनुसार, यह निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है और अब जिले में पदस्थापित सभी बीएड प्रशिक्षित शिक्षक इस कोर्स में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग का मानना है कि प्राथमिक स्तर की पढ़ाई को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्राथमिक शिक्ष...