आरा, सितम्बर 2 -- आरा। निज प्रतिनिधि धरीक्षण सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुल्हड़िया के सभागार में बीएड सत्र 2025-27 के छात्रों का स्वागत और डीएलएड सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीजी राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ कुंदन कुमार सिंह और रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह थे। डॉ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस कॉलेज की शुरुआत उस समय हुई, जब यहां इस क्षेत्र में कोई भी कॉलेज नहीं था। कॉलेज के सचिव सिद्धनाथ सिंह ने कॉलेज खोल कर इस क्षेत्र को नया आयाम दिया। यह कॉलेज भविष्य में डीम्ड यूनिवर्सिटी का रूप ले रही है और भविष्य में डीम्ड यूनिवर्सिटी बन के रहेगी। प्रो ओमप्रकाश ने बताया कि यह कॉलेज शुरुआत के दौर से काफी विकसित हुआ है। बीएड के बाद डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई। अब फॉर्मेसी की स्थापना...