धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददता झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड व बीपीएड के लिए चौथे राउंड ऑनलाइन कांउसिलिंग (अंतिम राउंड) की सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन व कागजात सत्यापन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। नामांकन 21 से शुरू होकर 25 नवंबर तक निर्धारित है। वहीं जानकारों का कहना है कि चौथे राउंड में खाली सीटों की तुलना में कई कॉलेजों में कम छात्र-छात्राओं का आवंटन हुआ है। ऐसे में कई कॉलेजों में सीटें खाली रहने की संभावना है। कम सीट आवंटन ने विशेषकर निजी बीएड कॉलेजों की चिंता बढ़ा दी है। कई बीएड कॉलेजों में खाली सीटों की संख्या 40 से 50 तक है। उसके बाद भी कम सीट आवंटन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...