रुद्रपुर, जुलाई 19 -- नानकमत्ता। श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रा सिमरन गिल ने 83.9 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान के साथ महाविद्यालय टॉप किया। मनीषा अटवाल ने 82.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, गरिमा उप्रेती ने 82.3 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। महाविद्यालय के संरक्षक बाबा सुरेंदर सिंह जी, प्रबंधक स. चरनजीत सिंह, प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...