समस्तीपुर, जुलाई 6 -- नगर निगम के वार्ड-33 के बीएड कॉलेज रोड, प्रोफेसर कॉलोनी और आसपास के मोहल्ले लो लैंड इलाके हैं। जलजमाव यहां की बड़ी समस्या है। वर्षों से लोग इसका निदान चाह रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। स्थानीय लोग ही नहीं नगर निगम के लिए भी यहां का जलजमाव सिरदर्द बना हुआ है। जब समस्तीपुर नगर परिषद था, तब भी यह समस्या थी, आज, नगर निगम है, तब भी समस्या पीछा नहीं छोड़ रही है। स्थानीय राम नरेश चौधरी, संजीव कुमार, महेंद्र साह, अनुराज झा बताते हैं कि इस बरसात में भारी बारिश हुई तो वार्ड-33 की प्रोफेसर कॉलोनी और आसपास के मोहल्लों में बाढ़ जैसा दृश्य दिखेगा। इसकी वजह यह है कि प्रोफेसर कॉलोनी व आसपास के नाले का पानी बीएड कॉलेज रोड होकर काशीपुर में तिरहुत एकेडमी के मुख्य नाले में नहीं जा रहा है। नाले को वार्ड-32 में कुछ लोगों ने जाम कर रखा ...