लखीसराय, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एमवीआई प्रतीक कुमार के नेतृत्व में बीएड कॉलेज मोड़ के पास चलाया गया, जहां सुबह से ही वाहनों की व्यापक जांच की गई। अभियान के दौरान दोपहिया, चारपहिया एवं व्यावसायिक वाहनों की गहन जांच की गई। जांच में वाहनों के सभी आवश्यक कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि की बारीकी से पड़ताल की गई। इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों पर विशेष नजर रखी गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों, बिना सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन चालकों, तीन सवारियों के साथ चल रहे दोपहिया वाहनों तथा अ...