मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर। निजी बीएड कॉलेज के खिलाफ बीआरएबीयू में छात्र ओमप्रकाश की भूख हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। छात्र का कहना है कि निजी बीएड कॉलेज में अनियमितता की शिकायत पर उसे परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया गया। छात्र ने कॉलेज पर छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय पर जांच कमेटी का गठन किया था लेकिन अबतक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...