मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को विवि पहुंचकर कालेज पर अवैध वसूली का आरेाप लगाया। छात्रों ने कहा कि फाइनल इयर का अंक प्रमाणपत्र देने के एवज में अवैध रूप से रुपये की मांग की जा रही है। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल छात्र लोजपा (रा.) के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह और एएआईएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा के नेतृत्व में कुलसचिव से मिला और जांच की मांग की। कुलसचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को कॉल कर छात्रों को अविलंब अंकपत्र देने का आदेश दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि पूर्व में भी कई कॉलेजों द्वारा छात्रों से अवैध वसूली की बात सामने आई है। समय-समय पर इससे विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा, लेकिन विश्वविद्यालय के लचर रवैए के कारण छात्र...