पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएड कॉलेजों में नियुक्त प्राध्यापकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं। वर्ष 2019 में निकाले गए विज्ञापन के आधार पर वर्ष 2020 में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीएड महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की थी। नियुक्ति के बाद से नियुक्त प्राध्यापक का डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं कराया गया है। पूर्व कुलपति प्रो राजेश सिंह के कार्यकाल में बीएड कॉलेजों के प्राध्यापक के साथ गेस्ट फेकेल्टी में बहाली भी की गई थी। गेस्ट फेकेल्ट में बहाल हुए एक दर्जन से अधिक अतिथि शिक्षक को बाद में विश्वविद्यालय के द्वारा प्रमाणपत्रों के सत्यापन के उपरांत हटाया गया। मगर बीएड महाविद्यालयों में नियुक्त हुए सहायक प्रा...