धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वर्ष 2023 में बीबीएमकेयू धनबाद के तत्कालीन कुलपति प्रो. शुकदेव भोई के कार्यकाल में प्राइवेट बीएड कॉलेजों से ली गई सहयोग राशि दो साल बाद बीएड कॉलेजों ने वापस मांगी है। बीएड कॉलेजों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि पैसे वापस दें। विश्वविद्यालय ने मामले को देखते हुए डॉ धमेंद्र कुमार सिंह, डॉ कृष्ण मुरारी व डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी ने गुरुवार को प्राइवेट बीएड कॉलेजों की बैठक बुलाई। बैठक में भी बीएड कॉलेजों ने पैसे की जरूरत बताते हुए कहा कि वापस कर दें। अब कमेटी की ओर से विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से पैसा वापस करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू करने की संभावना है। बताते चलें कि तत्कालीन कुलपति के कार्यकाल में बीबीएमके...