लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में बीएड की सीटों की अंतिम तस्वीर 10 जुलाई को प्रस्तावित प्रवेश काउंसिलिंग शुरू होने के पूर्व ही साफ होगी। अभी तो 240000 सीटें हैं लेकिन कई सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने बीएड कोर्स की नई मान्यता ली है और अभी उन्हें विश्वविद्यालय वार सूची में जोड़ने का कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पिछले महीने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने करीब 600 बीएड कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी है। ऐसे में यहां पर लगभग 50 हजार सीटें कम हो जाएंगी। अब उच्च शिक्षा विभाग इन्हें बचाने के लिए क्या कदम उठा रही है, उसे लेकर वह खामोश है। पीजीटी में बीएड की अनिवार्यता के बाद क्रेज बढ़ा है। अब आगे नए कॉलेजों की कितनी नई सीटें जुड़ती हैं इस पर यह निर्भर करेगा कि घटने वाली सीटों का अंतर कितना कम होगा। फिलहाल बुंदेलखंड विश्ववि...