गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में बीएड काउंसलिंग के लिए जरूरी सूचनाएं मांगी है। इसके तहत एनसीटीई से प्राप्त मान्यता पत्र, संद्धता पत्र, शिक्षकों का अनुमोदन पत्र, अद्यतन वेतन भुगतान पत्र (बैंक स्टेटमेंट या पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति) आदि शामिल हैं। इस सूचना को सात जुलाई तक कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अगर समय पर सूचना नहीं मिलती है तो कॉलेज का नाम बीएड काउन्सिलिंग 2025-27 में शामिल नहीं किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...