दरभंगा, जुलाई 22 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र संगठन आइसा ने 13 सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। आइसा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पुस्तकालय से मार्च निकाला और मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए विवि मुख्यालय पहुंचे। मार्च का नेतृत्व आइसा नेता सुनील कुमार, लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, प्रिंस राज आदि ने किया। विवि मुख्यालय में आयोजित सभा में आरवाईए के राज्य सह उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि लनामिवि में प्रशासनिक अराजकता चरम पर है। किसी भी निर्णय से पूर्व छात्रों के संबंध में विचार-विमर्श नहीं किया जाता है। पीएटी 2023 में नेट-जेआरएफ छात्रों को शामिल नहीं करना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। कुलाधिपति के आदेश के बावजूद प्राइवेट बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष बनाया जा रह...