रांची, मई 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कालेज के बीएड विभाग के 76 छात्र-छात्राओं का दल (सत्र 2023-25) आठ दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षण के लिए दिल्ली, डलहौजी, कलाटॉप, खज्जियार, गोल्डेन टेंपल, जलियांवाला बाग, बाघा बॉर्डर का भ्रमण कर शनिवार को रांची लौटा। विद्यार्थियों ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण रोमांचक और ज्ञानवर्द्धक रहा। इससे उनमें उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। दल का नेतृत्व विभाग की समन्वयक डॉ दीपिका टोप्पो ने किया। प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में भ्रमण की व्यवस्था हेरिटेज इंडिया के निदेशक मनोज सिंह की देखरेख में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...