पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ ने बताया कि 29 अक्तूबर तक बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने डिग्री के लिए आवेदन जमा किया था,वैसे छात्र-छात्राओं की डिग्री कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र-छात्राएं अपने बीएड कॉलेजों से नि:शुल्क डिग्री प्रप्त कर सकते हैं। उन्होंने एनपीयू के तहत 15 बीएड कॉलेज संचालित है। इन कॉलेजों के पास आउट हो चुके छात्र-छात्राएं 29 अक्तूबर तक डिग्री लेने के लिए आवेदन जमा किए थे, सभी का डिग्री छापकर संबंधित कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...