मुजफ्फर नगर, मई 25 -- डीएवी पीजी कालेज के सभागार मे बीएड के पुरातन छात्रों का सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया। कालेज के प्रोफेसरों व पुरातन छात्रों की वर्षों बात हुई मुलाकता के स्मरण कैद किए गए। इस दौरान कई छात्रों ने अपने कालेज के 37 साल पुरानी यादें साझा की, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्रबंध समिति सचिव डा. एमके बंसल व अध्यक्ष अमित कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान बीएड विभाग में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन में गुरूओं से छात्रों की मुलाकात हुई। सम्मेलन में विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्षों बाद अपने शिक्षकों और सहपाठियों से मिलकर सभी ने अतीत की सुनहरी यादों को पुनर्जीवित किया। इस दौरान शिक्षकों ने अप...