मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएड प्रवेश परीक्षा के आंसर की में डाले गये गलत उत्तरों को ललित नारायण मिथिला विवि ने ठीक कर दिया है। इस मुद्दे को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने दो जून के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद मिथिला विवि की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को मेल कर बताया गया है कि सीईटी-बीएड व शिक्षा शास्त्री की प्रवेश परीक्षा में मानवीय भूलवश प्रश्नपत्र बुकलेट सीरिज ए के प्रश्न संख्या 55 और 56 का उत्तर संशोधित उत्तर कुंजी में क्रमश: ए और बी में प्रकाशित किया गया था, जबकि प्रश्न संख्या 55 का डी व प्रश्न सख्या 56 का ए उत्तर सही है। सेट 1 का पुन: संशोधित उत्तर कुंजी के अनुरूप परीक्षा परिणाम को संशोधित किया जाता है। मिथिला विवि की तरफ से छात्रों को भेजे ईमेल में कहा गया है कि संशोधित उत्तर से अभ्यर्थियों...