चंदौली, मई 31 -- चंदौली। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में विभाग जुट गया है। जिले में एक जून को 13 सेंटरों पर बीएड की परीक्षा करायी जाएगी। इसमें कुल 6100 परीक्षार्थी सम्मिलत होंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में नकलविहीन, शुचिता पूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। चेताया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एडीएम ने बताया कि बीएड परीक्षा के लिए जिले में केंद्र सरकार के अधीन संचालित एक माध्यमिक विद्यालय और तीन-तीन राजकीय महाविद्यालय, एक अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय एवं आठ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कुल 13 सेंटर स्था...