आजमगढ़, जून 1 -- आजमगढ़,संवाददाता। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा बीएड पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-27 के प्रवेश के लिए रविवार को दो पालियों में होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में 23 परीक्षा केंद्रों पर 10961 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए दो परीक्षा केंद्रों पर एक केद्र प्रतिनिधि और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। परीक...