रुद्रपुर, जनवरी 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल करने वाले सहायक अध्यापक को जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। आरोपी शिक्षक सितारगंज क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पडरी में तैनात था और उसके प्रमाणपत्रों की लंबे समय से जांच चल रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सितारगंज क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पडरी में तैनात सहायक अध्यापक रामशब्द की नियुक्ति शिक्षा विभाग में वर्ष 2009 में की गई थी। उसके खिलाफ फर्जी बीएड की डिग्री लगाने की शिकायत मिली थी। इसको लेकर लंबे समय से जांच चल रही थी। विभिन्न स्तर पर हुई जांच में उसकी बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई। इसके बाद सोमवार को उसे बर्खास्त कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...